(ABHA) Ayushman Bharat Health Account क्या है? और इसे फ्री मे कैसे बनाएं ?

Shift Tech
0
देश भर मे नए नए योजनाएं आती रहती हैं। ऐसे में सरकार के तरफ से एक फिर न्यू स्कीम निकल कर आई हैं। जिसमे भारत के जितने भी सारे लोग हैं। उन सभी को ABHA card बनवाना होगा ।






क्या है ABHA card ?

दोस्तो ABHA कार्ड का पूरा नाम हैं ayushman Bharat health account. यानी की ये भी आयुष्मान कार्ड की तरह अच्छा फायदा पहुचायेगी। दरअसल इस कार्ड के तहत आप अगर कभी हस्पताल या डॉक्टर के पास जाते हैं। तो वो डॉक्टर जो भी आपको पर्ची देता हैं । जिसमे की आपके सारे टेस्ट और दवाइया लिखी होती है। वो पर्ची का अब जरूरत नही है। क्योंकि ये abha Card मे अब आपके जितने भी पुराने रिकॉर्ड है। उन सभी को अपलोड किया जायेगा।



ताकि भविष्य मे अगर कभी आप दूसरे शहर में गए अपना इलाज करवाने तो आप को कोई भी पुरानी पर्ची ले जाने का जरूरत नही हैं। 



ABHA कार्ड कैसे बनाएं?

ABHA कार्ड बनाने के लिए आप linkइस लिंक पे क्लिक कीजिए । यह पर आपको पूरा तरीका मिल जायेगा। Abha card बनाने का। 




Read more




Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)