pan card बनाने के लिए, पैन कार्ड की agency कैसे ले। यहां जाने पूरी जानकारी।

Shift Tech
0

दोस्तो अगर आप पैन कार्ड बनाने की एजेंसी लेना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही ब्लॉग मे आए है।



सबसे पहले आपको गूगल पर सर्च करना है edigipan.in 
ये जैसे ही सर्च करेंगे तो आपके सामने कुछ इस प्रकार खुलेगा।


इसके बाद यहां आपको बहुत सारे ऑप्शन मिल जायेगा। लेकिन आपको एजेंसी लेने के लिए join as retailer पर क्लिक करना है

अब आपके सामने ये फॉर्म खुल कर आएगा।जिसमे की आपको अपने सारे डिटेल्स भरना है। जैसे की नाम , ईमेल,मोबाइल नंबर, राज्य, शहर, पिन कोड, पैन नंबर ये सभी डिटेल्स को आपको भरना है।


इसके बाद आप जैसे ही इस फॉर्म को साइन अप करेंगे वैसे आपके सामने पेमेंट का ऑप्शन आएगा । जिसमे की आपको 51 रुपया का पेमेंट करना होगा, पेमेंट करने का आपको बहुत सारे ऑप्शन मिल जायेंगे।  जैसे की UPI से, QR से, तो आप जिससे भी करना चाहो आप कर सकते है।


इसके बाद जो भी आपका retailer I'd है वो आपके मोबाइल नंबर पे मैसेज द्वारा भेज दिया जाएगा।


अब आपको फिर से edigipan.in के होम पेज पे आना है।और आपको ऊपर मे आप्शन मिल जायेगा retailer login 
इस्पे आपको क्लिक करना है।


तो फिर आपके सामने कुछ इस प्रकार आएगा। यहां पे आपको अपना retailer I'd डालना है और पासवर्ड भी आपका वही रिटेलर id ही रहता है। दोनो सेम ही रहता है।


इसके बाद आप अपना पासवर्ड चेंज भी कर सकते हैं।और अगर आप इसको ओर अच्छी तरह समझना चाहते हैं तो आप ये वीडियो देख सकते है - video

ये भी पढ़ें: 

आप चाहे तो super distributer I'd भी ले सकते हैं या फिर distributer I'd ,
इसके बहुत सारे फायदे हैं , डिटेल मे आपको जानना है तो इस लिंक मे आपको detail video मिल जायेगा। आप देख सकते है।
 Video link - video


Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)