झारखंड किसान ऋण माफी योजना सरकार के तरफ से चलाया जा रहा है। जिसमे की जितने भी किसानो ने ऋण लिया था पहले(kcc loan), उनका माफी चल रहा है। ऋण माफी करने का समय नजदीक आ रहा है। जितने भी किसान है। वो अपना जल्दी से माफी करा ले।
28 फरवरी के बाद नाम रिजेक्ट हो जाएगा और ऋण माफी नहीं होगा इसलिए किसान 20 फरवरी तक अपना ऋण माफी से संबंधित सभी काम करवा लें।
जैसे :-
1.जो किसान ekyc नहीं करवाये है वे अपना ekyc करने से पहले अपने आधार कार्ड ,राशनकार्ड और ऋण संबंधित बैंक खाता में अपना नाम जांच कर लें सभी कागज में एक ही जैसा नाम होना चाहिए यदि नाम में अंतर होगा तो पहले उसको सुधार करवा लें फिर फिर कृषि कार्यालय में आकर अपडेट करवा लें उसके बाद ekyc करें।
2.यदि किसान अपना ekyc करवा लिए और अब पता चलता है कि उसका नाम राशन कार्ड या बैंक खाता या आधार कार्ड किसी में भी नाम गलत है तो उसको पहले सुधार करें ,सभी कागजात में नाम एक जैसा होना चाहिए फिर उसके बाद कृषि कार्यालय में आकर अपना सुधार किया हुआ कागज (जिसमें आपने सुधार करवाया )उसको अपडेट करवा लें उसके बाद फिर ekyc करवाएं।