Pm kisan 13th Installment release date:-
क्योंकि 24 फरवरी 2023 को पीएम किसान सम्मान निधि के 4 साल पूरे हो रहे हैं इसलिए मीडिया रिपोर्ट्स का मानना है कि 24 फरवरी को जो है वह 13वीं किस्त रिलीज किया जाएगा इसका कोई भी ऑफिशियल न्यूज़ नहीं है और दोस्तों जैसे कि आपको पता होगा कि जो 12वीं किस्त है वह 17 अक्टूबर को लगभग 16000 करोड रुपए किसान को दिया गया था। जिसमें लगभग 10 लाख से अधिक लाभार्थी किसान के परिवार को मिला था
किस्त आने से पहले करा ले ये काम:
दोस्तों अगर आप का पीएम किसान का बेनेफिशरी स्टेटस में किसी प्रकार का कोई प्रॉब्लम है तो उसको आप जल्दी से सुधार करवा लें जिससे कि अगर आप का लैंड सेटिंग का प्रॉब्लम है या फिर आधार स्टेटस का कोई भी तरह का प्रॉब्लम है तो आप उसको जल्दी से जल्दी सुधार करवाने क्योंकि अगर आप का लैंड सेटिंग का प्रॉब्लम रह गया तो इस बार का जो 13वीं किस्त है उससे आप वंचित कर रह जाएंगे।
इन सर्तो को करना होगा पूरा:
दोस्तों पीएम किसान का 13वीं किस्त लेने के लिए इन शर्तों को आपको पूरा करना पड़ेगा
सबसे पहले आपको अपना ईकेवाईसी पूरा करना होगा इसके बाद आपको पेमेंट स्टेटस आधार करना पड़ेगा इसके बाद अगर आप का लैंड सेटिंग no है तो उसको yes करवाना पड़ेगा। इन सभी शर्तों को आपको पूरा करना पड़ेगा।