Pm Kisan की अगली किस्त आने से पहले आई खुशखबरी।अमित शाह के इस घोषणा से किसानों को मिलेगा आमदानी।

Shift Tech
0
Pm kisan 13th installment: किसानों की आय बढ़ाने के लिए  सरकार लगातार कदम  उठा रही है।  इसी क्रम में अब  सहकारिता मंत्रालय , सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय , नवार्ड और  ई गर्वनेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड  के बीच के बीच  एक एमओयू साइन हुआ।




पीएम किसान योजना: Pm Kisan के 13वीं किस्त का इंतजार लंबा होते जा रहा हैं।पहलेे सुननेे मे आ रहा था।  
पीएम किसान का किस्त पहला सप्ताह मे आएगा। लेकिन मिडिया रिपोर्ट्स की माने तो अब पीएम किसान का 13वीं किस्त दूसरा सप्ताह मे आएगा। हालाकि अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नही की गई हैं। सरकार किसानों की आमदनी को दोगुना करने के ल‍िए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं. इसी क्रम में अब सहकारिता मंत्रालय, सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, नाबार्ड और सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के बीच एक एमओयू (MOU) साइन क‍िए गए हैं. 


दो केंद्रीय मंत्रियों ने की हस्ताक्षर:

केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह और केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव की उपस्थिति में एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।

13वीं किस्त के लिए करना होगा ये काम:

सबसे पहले आपको अपना ekyc done होनी चाहिए। और payment mode aadhar होनी चाहिए। Pfms accepted होनी चाहिए। और last मे land seeding yes होनी चाहिए। ये सभी बातों को ध्यान रखना होगा। तभी आप 13वीं किस्त ले सकते है।











Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)