Pm Kisan Yojana: 13वीं किस्त आने से पहले आई किसानो के लिए अच्छी खबर। जाने क्या है वो अच्छी खबर।

Shift Tech
0
Pm kisan yojna : पीएम किसान योजना के जितनेे भी लाभार्थी हैै। उन सभी के लिए अच्छी खबर है। सरकार के तरफ से किसानों को बहुत फायदा पहुंचने वाला है। इसके लिए  बजट भी पेेश हो चुका है। अगर आप इससेे वाकिफ नही है।   तो हम  बता रहे हैंं , पीएम किसान मे आपको  क्या  क्या फायदा मिलने वाली है।




पीएम किसान योजना के तहद लाभार्थी बढ़ेंगे

दरअसल , केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश की, जिसमे किसानो को बड़ी राहत देने की घोषणा की है। और जिसमे पीएम किसान मे 2.2 लाख करोड़ निवेश की घोषणा की है। इससे पीएम किसान के लाभार्थी को बहुत सारे फायदे होंगे।


कब आएगी 13वीं किस्त:

पीएम किसान की 12 किस्त आ चुकी है। और अब सभी को 13वीं किस्त का इंतजार है। ऐसे मे मीडिया रिपोर्ट की माने तो 13वीं किस्त इसी माह मे आएगा। हालाकि अभी इसका कोई भी आधिकारिक घोषणा नही की गई है।

Pm kisan samman nidhi yojna latest updates के लिए यहां क्लिक करे - Shift Tech

Pm kisan yojna की अगली किस्त लेने के लिए क्या करना होगा:

दोस्तो सरकार अब इस मामले मे सख्त हो गई है। क्योंकि बहुत से किसान ऐसे है जिसको किस्त नहीं मिलनी चाहिए। लेकिन उसको भी मिल रही है तो इसी को ध्यान मे रखते हुए सरकार ने सभी किसानों को ekyc जरूरी कर दिया है। और भौतिक सत्यापन करना भी जरूरी हो चुका है।अगर आपने अभी तक ekyc नही किया है तो यहां पूरी प्रक्रिया दिया हुआ हैं।


E KYC करने के लिए ये है प्रक्रिया:

.वेबसाइट pmkisan.gov.in है। ई-केवाइसी के लिए जनसेवा केंद्र, मोबाइल के माध्यम से प्रक्रिया करा सकते हैं।

.जनसेवा केंद्र पर 15 रुपये शुल्क लिया जाएगा
इसके लिए निर्धारित पोर्टल पर पहुंच ई-केवाइसी विकल्प का चयन करें

.बायोमीट्रिक सत्यापन के लिए फिंगर आप्शन चुनें
पंजीकृत आधार संख्या दर्ज करें और इसके बाद कैप्चा दर्ज करें

.आधार पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करें और बायोमीट्रिक मशीन पर अंगुली लगाएं। 

.उप निदेशक कृषि पुरुषोत्तम कुमार मिश्रा ने बताया कि 31 जनवरी तक किसान ई-केवाइसी, आधार सीडिंग का कार्य करा लें, नहीं तो सम्मान निधि अटक जाएगी। 12वीं किस्त में 2.44 लाख किसानों के खाते में 48 करोड़ रुपये आए थे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)