Aadhar documents update | आधार अपडेट स्टेटस मे validation stage दिख रहा है तो ऐसे ठीक करे |

Shift Tech
0

 दोस्तों यहां पर कुछ दिनों पहले आधार कार्ड के तरफ से यहां पर एक न्यू अपडेट आई थी जिसमें के जितने भी सारे आधार कार्ड के धारक है उन सभी को अपना डॉक्यूमेंट अपडेट कराना था आधार कार्ड में पर यह अपडेट दोस्तों लगभग 1 साल पहले आई थी लेकिन उस समय इस पर आपको पेमेंट देना पड़ रहा था खुद से आधार अपडेट करते आप तो आपको ₹25 का पेमेंट देना पड़ रहा था और यही अगर आप आधार सेंटर जा कर करते तो आप वहां पर ₹50 का पेमेंट देना पड़ रहा था लेकिन कुछ दिनों पहले एक अपडेट लाया गया है जिसमें कि आपको पेमेंट नहीं लग रहा है और उसका जो डेट है वह लिमिटेड है 14/06/2023 तक पोर्टल को ओपन किया गया है जिसमें आप सभी लोग फ्री में डॉक्यूमेंट अपडेट करा सकते हैं 






इसमें कौन कौन से डॉक्यूमेंट दे सकते हैं:-

दोस्तों दरअसल आधार डॉक्यूमेंट अपडेट में आपको प्रूफ ऑफ एड्रेस(POA) और प्रूफ ऑफ आइडेंटिटी(POI) देना पड़ेगा तो इन दोनों में आपको बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिल जाएगा जैसे कि उद्धरण के तौर पर आपको प्रूफ ऑफ एड्रेस मांगा गया है तो आप बैंक अकाउंट दे सकते हैं या फिर बिजली बिल दे सकते हैं इस तरह का बहुत सारे आपको ऑप्शन देखने को मिल जाएगा उसी प्रकार दोस्तों प्रूफ आफ आईडेंटिटी में आपको पासपोर्ट देखने को मिल जाएगा वोटर आईडी कार्ड देखने को मिल जाएगा इस टाइप का आपको डॉक्यूमेंट देखने को मिल जाएगा तो आप किसी को भी अपलोड करके सबमिट कर सकते हैं 




सबमिट करने के बाद क्या हो रही है दिक्कत:-

 दोस्तों आधार डॉक्यूमेंट अपडेट के लिए आप जैसे ही अपना request को सबमिट करेंगे इसके बाद आपका request complete नहीं हो रहा है वह आधे पर जाकर ही रुक रहा है आधे पर जाकर आपका जो रिक्वेस्ट है वह validation stage पर रुक रहा है इसको ठीक करने के लिए पूरा एक प्रोसेस है आज के इस आर्टिकल में हम यही बताने वाले हैं दोस्तों दरअसल आपका जो रिक्वेस्ट है  वह कंप्लीट होने में 30 दिन का वक्त लगता है अगर 30 दिन तक आपका वैलिडेशन स्टेज में रुका हुआ है तो आपको घबराने का जरूरत नहीं है लेकिन यहीं पर अगर आपका 30 दिन से ज्यादा हो चुका है तो आगे मैं जो भी प्रोसेस बताने वाला हूं उसको आप फॉलो करेंगे तो आपका यहां पर ठीक हो जाएगा 




वैलिडेशन स्टेज की प्रॉब्लम को इस प्रकार ठीक करें:-

 दोस्तों बहुत सारे लोगों को इस तरह का प्रॉब्लम हुआ है जिस पर कि उसका रिक्वेस्ट वैलिडेशन स्टेज पर रुका हुआ है तो उसको ठीक करने के लिए दोस्तों आपके पास दो रास्ते हैं सबसे पहला है आपको आधार कार्ड के ऑफिशियल ईमेल आईडी पर मैसेज करना पड़ेगा दूसरा आधार कार्ड का टोल फ्री नंबर है उस पर आपको कॉल करना पड़ेगा और वहां पर जो भी आपकी समस्या है उसको बताना पड़ेगा 


ईमेल-[email protected]

 मोबाइल नंबर - 1947

इसके ऊपर पूरा डिटेल मे वीडियो - video link 


 ईमेल या मोबाइल से कंप्लेंट करने वक्त कौन से डॉक्यूमेंट लगने वाले हैं :-

दोस्त जब भी आप ईमेल में कंप्लेंट करें या फिर आप टोल फ्री नंबर पर कॉल करके कंप्लेंट करें तो आपके पास जो भी आपका एसआरएन नंबर है वह होना बहुत ही जरूरी है तो यह सारे नंबर है वह आपका अपडेट रिक्वेस्ट के नीचे एक डाउनलोड एक्टर लॉजमेंट का ऑप्शन मिल जाएगा वहां पर आप क्लिक करके अपने जो पीडीएफ है यानी कि आप समझ सकते हैं स्लिप के तौर पर उसको डाउनलोड करना है उसके अंदर आपका डेट टाइमिंग और एसआरएन नंबर लिखा हुआ रहता है तो वह चीज आपको अपने मैसेज में ही मेंशन करना है और आप जब भी कस्टमर केयर से बात करें तो वहां पर भी आपको यह सारे डिटेल्स को बताना है वह भले पूछे या फिर ना पूछे लेकिन आपको अपना डिटेल्स को जरूर ही पता देना है 



इसके बाद दोस्तों आप कहां पर कंप्लेंट को दर्ज कर दिया जाएगा और विदीन 48 अवर्स आपकी प्रॉब्लम को सॉल्व कर दिया जाएगा अगर दोस्तों 48 घंटे के अंदर अगर आपका प्रॉब्लम को सॉल्व नहीं किया जाता है तब फिर से टोल फ्री नंबर पर कॉल करेंगे और आप सारे प्रॉब्लम्स को बताएंगे तो उस तो आपका अगर पहला बार में नहीं होता प्रॉब्लम को सॉल्व तो आपका दूसरा बार में कन्फर्म ही किया जाएगा इसके बाद आपका प्रॉब्लम नहीं होने वाला है आपका यह जो वैलिडेशन स्टेज का प्रॉब्लम है उसको हटा दिया जाएगा और ठीक कर दिया जाएगा



more read:-




Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)