IRCTC से तत्काल टिकट कैसे बुक करे| सावधान, हो रही है धोखाधड़ी......

Shift Tech
0
हमारे देश मे किसी पॉपुलर शो का टिकट मिलना आसान है, लेकिन वही तत्काल टिकट नहीं, जैसे की आपको पता है पर्व त्योहार मे लोग अपने अपने गांव जाते हैं, उस टाइम ट्रेन टिकट मिलना बहुत मुश्किल है, ऐसे मे एक ऑप्शन बचता है तत्काल टिकट का , लोग 11 बजने का इंतजार करते है...ताकि irctc का portal खुले और हम टिकट बुक करे,
लेकिन ऐसे होता नही है, पोर्टल खुलने से पहले टिकट फुल बता दिया जाता है, ऐसे मे मार्केट मे एक नया तरीका आया है, जिसमे ....


एक सॉफ्टवेयर होता है जो बहुत फास्ट है, और जिसके माध्यम से लोग टिकट बुकिंग करते हैं, इनमे से कुछ का नाम है tiktok, orange, annms, इस तरह के कई सारे आपको गूगल पर देखने को मिल जायेंगे। इनका दावा है कि 100% आपको तत्काल टिकट मिल जायेगा


इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल आप किसी दूसरे का टिकट बुक करने के लिए भी कर सकते है, और अगर सिर्फ एक टिकट बुक करवाना हो तो कॉल या व्हाट्सएप मे मैसेज भी कर सकते हैं कुछ एक्स्ट्रा चार्ज लेके वो बुक कर देते हैं।



यहां तक तो ठीक है, अब हम आपको बताते है नुकसान,
इसमें दिक्कत ये है की ये तरीका है illegal, रेलवे का साफ साफ कहना है की अगर आप गैर कानूनी तरीके से टिकट बुक करते है, या खरीदते है, तो 3 साल का जेल या 2 लाख तक का जुर्माना हो सकता है

नीचे हम ऑर्टिकल का फोटो शेयर कर रहे है, आप यहां देख सकते है 


Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)